NEWSPR डेस्क। राजभवन के पास राजेंद्र चौक पर बिहार के उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने श्रद्धा सुमन अर्पित कर भारत के प्रथम राष्ट्रपति देशरत्न डॉ० राजेंद्र प्रसाद के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान उप मुख्यमंत्री ने कहा कि डॉ० राजेंद्र प्रसाद सादगी और सरलता के प्रतीक थे। सादा जीवन उच्च विचार की अवधारणा पर चलते हुए उन्होंने भारत की आजादी और आजादी के बाद भी देश के लिए महत्वपूर्ण योगदान दिए।
उनके विचार एवं व्यक्तित्व आज भी देश के पथ-प्रदर्शक का काम कर रहे हैं। इसके पश्चात् उपमुख्यमंत्री ने डॉ० राजेंद्र बाबू के समाधि स्थल पहुंचकर पुष्प चक्र अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर बिहार के राज्यपाल फागू चौहान एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी डॉ० राजेंद्र प्रसाद के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी।
इस मौके पर स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे, भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी, पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण मंत्री रामप्रीत पासवान, परिवहन मंत्री श्रीमती शीला कुमारी, सहित अन्य व्यक्ति उपस्थित थे। इस अवसर पर सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के कलाकारों द्वारा आरती-पूजन एवं देशभक्ति गीत के कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।