पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने सरकार पर निकाली भड़ास, कहा – फिर से गायब हो गए नीतीश

Sanjeev Shrivastava

सन्नी कुमार

पटनाः बिहार में लगातार कोरोना मरीजो की बढ़ती संख्या के बीच में राजनीति चरम पर है। इसी बीच पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी भी सरकार को एक बार फिर घेरते हुए कहा कि  नीतीश जी 100 दिन बाद एक दिन के लिए आवास से बाहर निकले थे। अब फिर बहुत दिनों से ग़ायब है? महामारी के इस दौर में प्रदेश के मुखिया का इस तरह ग़ायब रहना, ज़मीनी हक़ीकत से रूबरु नहीं होना अपनी ज़िम्मेदारियों से भागना हुआ। जब स्वास्थ्यकर्मी, पुलिसकर्मी मोर्चे पर है तो CM क्यों नहीं??

वहीं नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव एक बार फिर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को निशाने पर लेते हुए कहा है कि बिहार में बिहार BJP के 100 नेताओं की रैंडम जाँच करने पर 75 नेता पॉज़िटिव पाए गए। कल्पना किजीए अगर सभी की जाँच हो जाए तो कितने संक्रमित मिलेंगे? प्रदेशवासियों से आग्रह है संक्रमण फैलाने वाले इन विशेष जमातियों से दूर रह स्वयं,परिवार और राज्य को सुरक्षित रखे।Virtual और Vulture के अंतर को समझे।

संक्रमण फैला रही है बीजेपी

तेजस्वी ने आरोप लगाया कि बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व विधायकों समेत कई बड़े नेता संक्रमित है। बीजेपी के लोग बिहार में संक्रमण फैला रहे है। इनके ऐसे नाकारा स्वास्थ्य मंत्री है कि अपने उपमुख्यमंत्री और प्रदेश बीजेपी कार्यालय को ही कोरोना से नहीं बचा पाए तो बिहार और आम आदमी को क्या बचाएँगे?

Share This Article