भागलपुर दौरे पर गन्ना उद्योग मंत्री, मंत्री ने विभागीय कर्मियों के साथ की बैठक

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। भागलपुर एक दिवसीय दौरे पर बिहार सरकार के गन्ना उद्योग एवं विधि विभाग के मंत्री प्रमोद कुमार देर रात भागलपुर पहुंचे। परिसदन में कार्यकर्ताओं ने फूल माला के साथ उनका स्वागत किया। वही मंत्री ने अधिकारियों के साथ परिसदन में बैठक की।

जिसमें गन्ना किसानों को हो रही परेशानियों को दूर करने का निर्देश अधिकारियों को दिया। वही किसानों को सब्सिडी किस प्रकार से आसानी से मिल सके इसको लेकर चर्चा की गई। वही कोर्ट परिसर में बनने वाले नए भवन में हो रही देरी को लेकर आई कुछ टेक्निकल प्रॉब्लम को दूर करने का निर्देश भी दिया है। बैठक में डीडीसी, कृषि पदाधिकारी सहित कई पदाधिकारी बैठक में मौजूद थे।

भागलपुर आए बिहार के विधि व गन्ना मंत्री प्रमोद कुमार ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि भागलपुर प्रमंडल के किसान गन्ना से औषधि वाला गुड़ तैयार करेंगे, इसके लिए सरकार कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति और कृषि विभाग के अफसरों से लगातार बातचीत कर रही है, जिसमें आधुनिक तरीके से जैविक खाद से गन्ना उपजाएंगे और उससे औषधि वाला गुड़ बनाएंगे, इससे इसकी डिमांड बढ़ेगी, केंद्र सरकार के निर्देश पर उत्तर प्रदेश सरकार ने भी इस योजना को लागू किया है।

अब बिहार में भी गन्ना किसानों को इसका लाभ मिलेगा भागलपुर प्रमंडल में पहले 3800 एकड़ में गन्ने की खेती होती थी लेकिन अब 1000 एकड़ से भी कम जमीन पर इसकी खेती होती है। इसे बढ़ाने के लिए योजना बनाई जा रही है ताकि किसानों को उचित दाम मिले और इससे गुड़ बने तो एक बाजार भी लोगों के लिए तैयार हो। उन्होंने कहा कि गन्ना से संबंधित उद्योग लगाने पर सरकार आधी सब्सिडी देगी।

रिपोर्ट-श्यामानंद सिंह,भागलपुर

Share This Article