भागलपुर दौरे पर म्यूजिक डायरेक्टर शांतनु मोइत्रा, स्वादिष्ट आम जर्दालू पर फिल्म बनाने की तैयारी, थ्री इडियट पीके परिणीता जैसी फिल्में से दर्शकों को है लुभाया

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। इंडियन सिनेमा के म्यूजिक डायरेक्टर शांतनु मोइत्रा भागलपुर पहुंचे हैं। बता दें कि थ्री इडियट, पीके, परिणीता और सरदार उधम सिंह जैसे फिल्मों का म्यूजिक देने वाले शांतनु मोइत्रा भागलपुर के स्वादिष्ट आम जर्दालु पर फ़िल्म बना रहे हैं। खासकर इलाके की मिट्टी से जर्दालु आम और लॉक डाउन मैंगो के उत्पादन के राज को जाना।

संगीत निर्देशक शांतनु मोइत्रा साईकिल यात्रा कर गंगोत्री से गंगा सागर यात्रा के दौरान भागलपुर पहुंचे हैं। सांग ऑफ द रिवर के द्वारा गंगोत्री से गंगा सागर तक साइकिल यात्रा के दौरान शांतनु दा महेशी तिलकपुर के मधुवन नर्सरी पहुंचे।  उस दौरान मेंगोमैन अशौक चौधरी से मुलाकात करते हुए जर्दालु और लॉक डाउन आम कि विशेषताओं के बारे में जानकारी लिया।

बातचीत के दैरान बताया कि कोरोना महामारी में काफी लोगों को परेशानी झेलनी पड़ी है। उसी को देखते 6 एपीसोड बनाने जा रहे हैं। जो हॉटस्टार पर दिखाई देगें। इसके लिए गंगोत्री से गंगा सागर तक साईकिल यात्रा निकाल ऐसे लोगों कि खोज की जा रही है जो भारत मे रहते हुए अनोखे कार्य कर रहे हैं।

उसी को लेकर मधुवन नर्सरी पहुचकर किसान अशौक चौधरी से मुलाकात करते हुए आम कि विशेषता जानते हुए इनके गुणवत्ता को आनेवाले एलबम एपिसोड पर दिखाया जाएगा।  मधुवन नर्सरी के किसान अशौक चौधरी ने भातीय संगीत के निर्देशक शांतनु मोहित्रा के द्वारा एलबम सुटिंग होने पर खुशी जाहिर कर बताया कि ऐसे कार्य को जब देश दुनिया में प्रदर्शित होगा तो किसानों का उत्साह वर्धन होगा।

रिपोर्ट-श्यामानंद सिंह,भागलपुर

Share This Article