भागलपुर में गंगा नदी में निकली मां काली की प्रतिमा, पूजा-अर्चना करने के लिये श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। भागलपुर, नाथनगर के लालूचक गंगा नदी में गिट्टी बालू सीमेंट से बने मां काली की प्रतिमा निकलने से वह क्षेत्र लोगों के लिए विशेष केंद्र बिंदु बन गया है। बताते चलें कि नदी में पानी का जलस्तर घटने के बाद विसर्जित की गई मां काली की प्रतिमा को देख लोगों ने उसे माँ काली की दैविक स्वरूप को मानकर पूजा अर्चना कर रहे हैं। पूरा मामला नाथनगर के लालूचक गंगा नदी का है। वही मां काली के उक्त प्रतिमा को देखने के लिए काफी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ लालूचक गंगा नदी पर बने पुल पर देर शाम लगी रही। वहीं कई लोगों ने कहा कि माँ काली की प्रतिमा का विषर्जन की गई होगी और वह नदी में बहकर यहां पहुंच गई है।हालांकि कई लोग मां काली के दैविक स्वरूप मान रहे हैं। नाथनगर के लालूचक गंगा नदी में सैकड़ों श्रद्धालुओं की भीड़ काली मां की प्रतिमा को देखने के लिए लग गई।

Share This Article