एसएसबी 47वीं वाहनी के जवानों ने लाखो रुपये का गांजा रक्सौल से किया बरामद, एक नेपाली तस्कर भी गिरफ्तार, नेपाल से लाया जा रहा था बिहार

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। मोतिहारी के रक्सौल, सशस्त्र सीमा बल 47 वीं बटालियन पंटोका के जवानों ने नेपाली नंबर पिकअप वाहन से नेपाल से भारतीय सीमा में लाये जा रहे लाखों रुपए मूल्य के गांजा के साथ एक नेपाली तस्कर को गिरफ्तार किया है। जिससे एनसीबी की टीम आवश्यक पूछताछ कर रही है।

इसकी जानकारी एसएसबी 47वीं वाहनी कमांडेंट प्रियवर्त शर्मा ने दी। उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि तस्कर नेपाल से नेपाली पिकअप वाहन से गांजा लेकर भारतीय सीमा में प्रवेश करने वाले हैं। इस पर कार्रवाई करते हुए एक बिशेष टीम गठित की गई। इस बीच जवानों ने तुमरिया टोला रक्सौल में नाका लगा रखी थी।

जैसे ही पिकअप वाहन वहां पहुंची, जवानों ने चारों तरफ से घेराबंदी कर चालक को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दिया। इस दौरान पिकअप वाहन में बने गुप्त तहखाने में छुपाकर कर ले जा रहे 1 क्विंटल 17 किलो 600 ग्राम गांजा को बरामद किया गया। कमांडेंट शर्मा ने बताया कि कब्जे में लिए गए व्यक्ति ने पूछताछ में अपना नाम विजय कुमार कुशवाहा (19) पता- ग्राम- जीतपुर परसवा, थाना,- परवानीपुर ,जिला पर्सा नेपाल बताया है ।

इस ऑपरेशन में निरीक्षक उदय कुमार सिंह, उप निरीक्षक ब्रजेश कुमार, मुख्य आरक्षी बिनोद बर्मन, आरक्षी चेतन कुमार, संजय कुमार आदि जवान शामिल थे। पकड़े गए तस्कर, गांजा व नेपाली वाहन को अग्रतर कार्रवाई के लिए एनसीबी टीम पटना को सुपुर्द कर दी गई है।

मोतिहारी से धर्मेंद्र की रिपोर्ट

Share This Article