NEWSPR डेस्क। मुंगेर में नेशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया की उदासीनता के कारण शहर के ड्रीम प्रोजेक्ट गंगा पुल एप्रोच पथ पे रुकावट की तलवार लटकती नजर आ रही है। सदर प्रखंड स्थित दूध फैक्ट्री के पास गंगा पुल एप्रोच पथ का निर्माण कार्य चल रहा था। जिसे दूध फैक्ट्री के वरीय अधिकारीयो व कर्मचारियों ने रोक दिया।
इस मामले में दूध फैक्ट्री के वरीय अधिकारीयों की मानें तो दूध फैक्ट्री एक इमरजेंसी सेवा है और इससे न सिर्फ इंसानों का बल्कि जानवरों का भी पेट भरता है। इस दूध फैक्ट्री का सर्विस रोड बन्द हो जाने से दूध फैक्ट्री के स्ततित्व पर सवाल खड़ा हो जाएगा। सूत्रों कि मानें तो इस संदर्भ में दूध फैक्ट्री के अधिकारियों ने NHAI को कई बार पत्राचार भी किया है। उसका अबतक कोई जवाब दूध फैक्ट्री प्रबंधन को नहीं मिला है।
वहीं दूसरी ओर एप्रोच पथ निर्माण कार्य में लगी एजेंसी की माने तो मुंगेर के ड्रीम प्रोजेक्ट को पूरा करने में दिन रात लगे हुए है उसपर से सरकार का भी दबाव बना हुआ है कि इस प्रोजेक्ट को जल्द से जल्द पूरा किया जाए। ताकि 25 दिसम्बर को पूर्व प्रधानमंत्री अटलबिहारी वाजपेयी के जन्म दिन पर इस प्रोजेक्ट का उद्घाटन किया जासके। वहीं NHAI कि लापरवाही की वजह कर एक तरफ हजारों लोगों को रोजगार देने वाली दूध फैक्ट्री के सामने समस्या खड़ी हो गई है। तो दूसरी तरफ मुंगेर के ड्रीम प्रोजेक्ट पर रुकावट की तलवार लटक गई है।
NHAI ने दूध फैक्ट्री को पहले सर्विस रोड बनाने का आश्वासन दिया था पर अब NHAI के अधोकरियो के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रहा है। इधर दूध फैक्ट्री के पास एप्रोच पथ के लगभग छः सौ मीटर इलाके में काम प्रभावित हो रहा है।
मुंगेर से मो. इम्तियाज की रिपोर्ट