NEWSPR डेस्क। मुजफ्फरपुर में बुधवार सुबह एक कंटेनर से ओवरटेक के चक्कर मे आलू, प्याज व टमाटर से लदा एक ट्रक NH 28 हाईवे के किनारे लग्भग 10 फिट नीचे पानी भरे एक गड्ढे में जा पलटी। घटना के बाद अफरातफरी मच गई। वहीं उसमे लदा सब्जी पानी मे गिर गया। घटना जिले के मनियारी थाना क्षेत्र के एक स्कूल के समीप की है। ट्रक के पलटते ही चालक व उपचालक कूदकर अपनी जान बचाई।
हालांकि, इसमे दोनों घायल भी हो गए। इधर, घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। वही, मौके पर स्थानीय लोगो की भीड़ जुट गई। जबकि, पानी मे आलू, टमाटर व पियाज देखकर लोगो ने उसे लूटने का काम शुरू कर दिया। इसके बाद जिससे जितना हो सका उतना सब्जी लूटकर फरार हो गए। इधर, घटना की सूचना मनियारी थाने की पुलिस को दी गई है। बताया जा रहा है कि ट्रक यूपी के कानपुर से आ रही थी।
उसमें आलू, पियाज व टमाटर लदा था। इसे खगड़िया जिला के नारायणपुर में उतारना था। इसी क्रम में मनियारी थाना क्षेत्र में अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. और ट्रक हाइवे किनारे 10 फिट नीचे पानी भरे गड्ढे में जा पलटी.घटना की सूचना पर मनियारी पुलिस मौके पर पहुंची है। ट्रक को निकालने की कवायद शुरू कर दी गई है।
मुजफ्फरपुर से रूपेश कुमार की रिपोर्ट