NEWSPR डेस्क। किशनगंज में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पोठिया का सिविल सर्जन डॉ सुरेश प्रसाद ने औचक निरीक्षण किया। वह कोविड वैक्सीनेशन महाअभियान के क्रम में भ्रमण पर निकले थे। इसी दौरान सीएस ने अस्पताल पहुँचकर स्वास्थ्य व्यवस्था का जायजा लिया। सीएस डॉ सुरेश प्रसाद ने सीएसची में सबसे पहले दवा भंडारण कक्ष,आपतलकालीन सेवा, प्रसव कक्ष आदि का जायजा लिया।
इसके बाद उन्होंने इस स्वास्थ्य केंद्र के सभी कर्मियों की उपस्थिति पंजी की जांच की। निरीक्षण में स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी,बीएचएम,बीसीएम आदि अनुपस्थिति मिले, जिनसे सीएस ने मोबाइल पर बात कर जानकारी ली। वही इसके बाद उन्होंने कई पंचायतों में जाकर कोविड टीकाकरण केंद्रों का निरीक्षण किया तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। सिविल सर्जन डॉ सुरेश प्रसाद ने बताया कि निरीक्षण संतोषजनक रहा है। जहाँ कमी पाई गयी उसके लिए निर्देश दिए है। अस्पताल में स्टाफ की कमी है।
किशनगंज से शबनम खान की रिपोर्ट…