नवादा में ऑटो से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद, चालक फरार, दो लाइजनर गिरफ्तार

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। नवादा : गोविंदपुर में बिहार झारखंड उत्पाद जांच चौकी से गुप्त सूचना के आधार पर एएसआई विनय कृष्ण ने दल-बल के साथ एक ऑटो से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया है। पुलिस ने ऑटो को जब्त कर थाने ले आई है। हालांकि ऑटो चालक घटनास्थल से भागने में सफल रहा। दुसरी ओर गोविंदपुर चौक से एएसआई सिकंदर सिंह ने शराब कारोबारी को लाइनप करने वाले दो युवकों को गिरफ्तार किया है।

थानाध्यक्ष डॉ नरेन्द्र प्रसाद ने बताया की गुरूवार को गोविंदपुर चेक पोस्ट से झारखंड तरफ से आ रही एक ऑटो जिसका नंबर है- जेएच 12 सी 9447 से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया गया। वहीं ऑटो चालक ऑटो छोड़ भागने में सफल रहा। जप्त शराब में रिच एंड रेयर कंपनी का 750एम एल का 64 बोतल विदेशी शराब बरामद किया गया। वहीं शराब के साथ जप्त टेम्पु को लाइनप करने वाले एक मोटरसाइकिल पर सवार दो युवक को गोविंदपुर चौक से गिरफ्तार किया गया।

पुलिसकर्मियों ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी की शराब से भरी टेम्पु का लाइनप एक मोटरसाइकिल से किया जा रहा है जिसका नंबर जेएच ए 11 ए ई 3629 है । शराब कारोबारी को लाइनप करने को लेकर मोटरसाइकिल पर सवार दोनों युवक को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार युवक में एक झारखंड के गांवा थाना क्षेत्र के मरचोई गांव के मोहित कुमार है तथा दुसरा गोविंदपुर थाना क्षेत्र के दर्शन गांव निवासी सरजुन रविदास के पुत्र अतिश कुमार है। दोनों गिरफ्तार युवक व जप्त वाहन पर शराब अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।

नवादा से दिनेश कुमार की रिपोर्ट

Share This Article