रजौली में पीडीएस दुकानदारों ने चलाया हर-घर दस्तक प्रोग्राम, घर-घर जाकर लोगों को दिलवाया कोविड वैक्सीन

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। रजौली प्रखंड क्षेत्रों में पीडीएस दुकानदारों के द्वारा कोरोना महामारी के बचाव के लिए कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर हर घर दस्तक प्रोग्राम चलाया ।और घर-घर जाकर लोगों को जागरूक करते हुए कोरोना का पहला व दूसरा डोज दिलवाया गया । जिसकी अध्यक्षता प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी शशिकांत कुमार ने की।

उन्होंने बताया कि सरकार के आदेशानुसार कोरोना महामारी की रोकथाम व सभी लोगों को कोरोना महामारी से बचाव को लेकर जागरूकता किया गया । स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों के द्वारा वैक्सीनेशन भी कराया गया। साथ ही दूसरे प्रदेशों से आए लोगों की कोविड जांच भी की गई। पीडीएस दुकानदारों के इस काम से ग्रामीण खुश दिखे। ग्रामीणों ने खुशी जाहिर करते हुए बताया कि सरकार के निर्देश पर पीडीएस दुकानदार इस बार सर्दी के मौसम में घर घर जाकर लोगों को जागरूक कर रहे हैं। साथ ही लोगों के लिये वैक्सीन भी उपलब्ध करा रहे हैं। इन लोगों के आगे आने से हर कोई खुशी से वैक्सीन लगवा रहा है। मौके पर पीडीएस दुकानदार, सामाजिक कार्यकर्ता कुंदन सिंह सहित क्षेत्र के कई युवा मौजूद रहे।

नवादा से दिनेश कुमार की रिपोर्ट…

Share This Article