औरंगाबाद में सरसो तेल की लूट : बीच सड़क पर फटी सरसो तेल ले जा रही कंटेनर की टंकी, आस पास के लोग घरों से बरतन लेकर दौड़ पड़े

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। औरंगाबाद नगर थाना क्षेत्र के कथरुआ गांव के समीप एनएच 19 पर सरसों का तेल लेकर जा रही एक कंटेनर की टंकी बीच से ही फट गई। जिसके कारण तेल सड़क पर गिरने लगा। तेल के टैंकर के फटते ही आस पास के लोग अपने अपने घरों से जो बरतन मिला लेकर दौड़ पड़े और जमकर तेल बटोरने लगे।इस दौरान काफी संख्या में लोगों के द्वारा तेल की लूट की गई।

तेल की टैंकर के फटने से एनएच 19 पर यातायात काफी देर तक प्रभावित रही। जानकारी मिलते ही नगर थानाध्यक्ष अंजनी कुमार मौके पर पहुंचे और टैंकर को मुफस्सिल थाना भेज तबतक टैंकर में बने दो तहखाने के तेल सड़क पर बह गए। थानाध्यक्ष ने पुलिस बल के सहयोग से यातायात को सुचारू रूप से बहाल किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार दुर्घटनाग्रस्त हुआ टैंकर राजस्थान के उदयपुर से चलकर बंगाल के हल्दिया जा रहा था और जैसे ही औरंगाबाद पहुंचा उसकी टंकी फट गई।

Share This Article