NEWSPR डेस्क। इंसानों के घरों का बिजली बिल भुगतान नहीं होने की खबर हम अक्सर सुनते-पढ़ते हैं. आज हम आपको एक ऐसी खबर बताने जा रहे है जिसे आप सुनकर दंग रह जायेंगे। मामला झारखण्ड के पावन धरती बाबाधाम यानी देवघर से ज़ुरा है. जहाँ भगवान के घर का बिजली बिल का भुगतान नहीं हुआ है. इतना ही नहीं बकाया वसूलने के लिए बिजली विभाग ने जब दबाव बढ़ाया तब फटाफट 15 लाख रुपए जमा भी करा दिए गये. बावजूद इसके अभी भी भगवान के घर पर लाखों रूपये का बकाया है.
आपको बता दें कि देवघर मंदिर पर इस वर्ष अक्टूबर नवम्बर तक करीब 67 लाख रुपए का बिजली बिल बकाया है. जब बिजली बिल लगातार बढ़ता गया तो पिछले महीने बिजली विभाग ने बकाया वसूलने का दबाव बढ़ाया. अंततः जिला प्रशासन की ओर से 15 लाख रुपए का बकाया भुगतान किया गया. इसके बाद भी मंदिर पर अभी 50 लाख रुपए से ज्यादा का बकाया शेष है.
वही बिजली विभाग के अधिकारी ने बताया कि बाबा धाम मंदिर ने 8 बिजली कनेक्शन ले रखे हैं. इन सभी का भुगतान एकीकृत रूप से बाबा धाम मंदिर प्रबंधन की ओर से किया जाता है. हालाँकि इसके बाद भी बिजली विभाग ने मंदिर प्रशासन को सिर्फ नोटिस दिया न कि बिजली काटी. बाद में बिजली विभाग के बार बार आग्रह करने के बाद 15 लाख रुपए का भुगतान किया गया. शेष 52 लाख रुपए का भुगतान जल्द करने की बात कही गई है. अब देखने वाली बात होगी कि कब तक बिजली बिल का भुगतान होता है या फिर भगवान शंकर अँधेरे में ही रहेंगे।
विक्रांत की रिपोर्ट…