हाजीपुर के श्रम अधिकारी के ठिकानों पर रेड, दंग रह गई निगरानी की टीम, बैग और बोरे में मिले करोड़ो कैश, हीरे-मोती और सोने के बिस्किट भी मिले

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। बिहार में भ्रष्ट अधिकारियों पर लगातार कार्रवाई जारी है। इस बार विजिलेंस की टीम ने हाजीपुर के श्रम अधिकारी दीपक कुमार शर्मा के ठिकानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी की। पटना, हाजीपुर और मोतिहारी में एक साथ रेड किया। छापेमारी के दौरान पटना स्थित आवास से जो हकीकत सामने आई उसे देख विजलेंस की टीम भी हैरान रह गई। छापेमारी के दौरान बैग और बोरी में रुपये भरे हुए मिले। घर मे सोने के बिस्किट हीरे मोती के गहने, दर्जनों डेबिट क्रेडिट कार्ड और जमीन से जुड़े कई डीड भी विजलेंस को मिली है। सिर्फ पटना स्थित आवास में टीम को बोरी और बैग से 2 करोड़ से अधिक कैश मिले। नोटों की संख्या इतनी थी कि पैसे गिनवाने के लिये टीम को मशीन मंगवाना पड़ा। पटना सिटी के आलम गंज थाना क्षेत्र के बजरंग पूरी में निगरानी विभाग की टीम ने रेड की थी।

निगरानी की टीम ने मोतिहारी में दीपक कुमार के पैतृक आवास में करीब 8 घंटे तक छापेमारी की। छापेमारी का नेतृत्व मुजफ्फरपुर के डीएसपी कन्हैया लाल और निगरानी के डीएसपी संजय कुमार जायसवाल ने किया। छापामारी के दौरान एलईओ दीपक कुमार के घर से जमीन के कागजात के साथ साथ कई बैको के पासबुक और चेक मिले है। छापामारी के दौरान निगरानी के डीएसपी संजय जायसवाल ने बताया कि करीब दो करोड़ रुपये और दो करोड़ रुपये के जेवरात बरामद हुए है। आय से अधिक संपति मामले में लिप्त भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ लगातार हो रही कार्रवाई की जद में शनिवार को हाजीपुर के श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी दीपक कुमार आ गये।

दीपक कुमार के हाजीपुर पटना और मोतिहारी स्थित ठिकाने पर विशेष निगरानी टीम ने छापेमारी किया है।मोतिहारी शहर के चांदमारी स्थित आवास पर टीम कागजों की जांच कर रही है। दीपक कुमार पूर्वी चंपारण जिला के शिकारगंज थाना क्षेत्र स्थित सिरौना गांव के रहने वाले हैं। दीपक कुमार वर्तमान में श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी के रुप में तैनात हैं। हाजीपुर से पहले दीपक कुमार कैमूर में तैनात थे। विशेष निगरानी की टीम दीपक कुमार के चांदमारी स्थित आवास पर कागजातों को खंगाल रही है। मालूम हो कि दीपक कुमार के दादा स्वतंत्रता सेनानी के रूप में प्रसिद्धि पाई थी।

Share This Article