NEWSPR डेस्क। भागलपुर जिले में सुलतानगंज प्रखंड के 18 पंचायतों के लिये 12 दिसम्बर को मतदान होगा। मतदान को लेकर मुरारका महाविद्यालय में SSP निताशा गुड़िया, एसडीओ धनंजय कुमार, एएसपी शिवम कुमार, डीएसपी डॉक्टर गौरव कुमार, निर्वाचन पदाधिकारी मनोज कुमार मुर्मु , सीओ शंभुशरण राय, थानाध्यक्ष लाल बहादुर की मौजूदगी में सभी मतदानकर्मियों को मतदान सामाग्री देकर रवाना किया गया। सभी बुथ सेक्टर मजिस्ट्रेट एंव पुलिसकर्मियों को बुथ पर होने वाले बैलेट पेपर, इवीएम मशीन सहित सभी सामाग्री पदाधिकारियों द्वारा मतदानकर्मियों को दिया गया।
इस दौरान एस.एस.पी. निताशा गुड़िया ने सभी पुलिस कर्मियों को संम्बोधित करते हुए कहा कि अपने अपने कर्तव्य को देखते हुए ड्यूटी करे पब्लिक से किसी भी तरह का संबंध नहीं रखे। किसी के द्वारा दिया हुआ खाना नहीं खाए । और न ही ड्यूटी के समय मोबाइल इंटरनेट का प्रयोग न करने की बात कही। निष्पक्ष मतदान कराने की अपील की। इस दौरान निताशा गुड़िया ने मिडिया को बताया कि निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए सभी बूथों पर कड़ी सुरक्षा की व्यवस्था की गई है ।शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए सभी प्रकार कि व्यवस्था कि गई हैं। अंतिसंवेदनशील बुथों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था कि जाएगी। दियरा ईलाकों मे पेट्रोलिग एवं गस्ती दल के द्वारा जगह जगह पेट्रोलिंग किए जाएंगे। किसी भी प्रकार कि कोई परेशानी नहीं होगी। मतदाताओं से शांतिपूर्ण तरीके से मतदान करने की अपील की। इस दौरान तमाम सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं पुलिस कर्मी मौजूद थे।