खगड़िया में कोसी नदी के जलस्तर गिरने से बलेठा पंचायत वार्ड 9 एवं 10 में हो रही है भीषण कटाव

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। खगड़िया जिला के बेलदौर प्रखंड क्षेत्र के बलेठा गांव से सटे कोसी नदी का जलस्तर नीचे गिरने से भीषण कटाव हो रही। उसराहा बीपी मंडल सेतु के समीप कोशी एवं बागमती दो नदियों का संगम है जो उस तेज पानी के बहाव के कारण हर साल सरकार के द्वारा फल्ड फाइटिंग एवं कटाव निरोधक कार्य में करोड़ों रुपए हर साल पानी में बहा दिये जाते हैं।ग्रामीणों की मांग है कि ईसी बैग, बंबू रोल, हाथी पांव, एनसील,प्रकोप पाइन डालकर काम किया जाता है। इससे कटाव थोड़े समय के लिए रुक जाती है, लेकिन बाद में ज्यो का त्यों हो जाता है । इससे सरकार के हर साल करोड़ों रुपए बर्बाद हो जाती है ।

वही ग्रामीणों की मांग है कि सरकार को चाहिए कि हम लोगों को कोसी नदी से हो रही कटाव की रोकथाम के लिए बी ए वायर कैरेक्ट मैं बोल्डर डालकर कट रहे स्थानों पर दिया जाए तो कटाव पर पूर्ण प्रभावी होगा। इस कटाव से बलैठा पंचायत नवटोलिया, मुनि टोला वार्ड 9 एवं 10 तक भीषण कटाव हो रही यह कटाव छठ पूजा से शुरू अभी तक करीब 5 एकड़ नदी में किसानों के खेत समा चुके।कटाव निरोधक कार्य सही समय पर नहीं किया गया तो बलेठा के जमीनदारी बांध भी कोसी नदी के गर्भ गृह मे समा जायेगा जो कटने के लिए करीब एक सौं मीटर बचा हुआ।

ग्रामीणों की माने तो जबसे बीपी मंडल सेतु चालू हुई तब से हम लोग कटाव की मार झेलते आ रहे हैं, कई बार अपने आशियाने को इधर से उधर करना पड़ा। जब से बागमती नदी को सील बंद कर कोसी नदी में मिलाया गया तब से ही हम लोग कटाव से जूझते आ रहे हैं। सरकार को चाहिए हम लोगों को कटाव से निजात दिला दे।

खगड़िया से राजिव कुमार की रिपोर्ट…

Share This Article