भागलपुर में मखदूमशाह दरगाह के पास बम विस्फोट, एक बच्चे की मौत, मौके से दो बम बरामद

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। भागलपुर में नाथनगर थाना क्षेत्र के मखदूमशाह दरगाह के पास बम विस्फोट हुआ है। इसकी चपेट में आने से एक बच्चा बुरी तरह गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजनों ने बच्चे को आनन फानन में जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले गये, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटनास्थल से दो बम भी बरामद किया गया है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गई। आपको बता दें कि 2 दिन पूर्व मोमिन टोला में बम ब्लास्ट होने से एक बच्चा आंशिक रूप से घायल हुआ थ। 4 दिन पूर्व नाथनगर जमालपुर रेल खंड पर बम विस्फोट हुआ था, जिसमें एक व्यक्ति की जान चली गई थी। नाथनगर में 72 घंटे के अंदर बम ब्लास्ट में 3 लोगों की जानें गई और एक आंशिक रूप से जख्मी हैं।

लगातार बम ब्लास्ट की घटना से इलाके में काफी दहशत का माहौल बना हुआ है। वहीं सूचना मिलते ही नाथनगर थाना अध्यक्ष सज्जाद हुसैन, पूजा समिति अध्यक्ष पप्पू यादव पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गये हैं। पप्पू यादव ने बताया कि लगातार बम ब्लास्ट की घटना से इलाके के लोग दहशत में है। इसकी उच्च स्तरीय जांच किया जाए। वहीं भागलपुर जिला पुलिस जांच की बात कर कुछ भी कहने से पल्ला झाड़ते नजर आई। आखिर यह देखना होगा कि भागलपुर पुलिस कर क्या रही है। तीन से चार दिनों के अंदर अलग-अलग जगहों पर 3 बम ब्लास्ट होता ह। कई लोग जख्मी होते हैं और कई लोगों की मौत भी हुई है। हालांकि पुलिस की टीम भी मामले की जांच में जुट गई है।

भागलपुर से श्यामानंद सिंह की रिपोर्ट…

Share This Article