NEWSPR डेस्क। गोविंदपुर थाना क्षेत्र के दर्शन गांव से रविवार की देर शाम दुर्घटना ग्रस्त स्थिति में एक एम्बुलेंस बीआर एपी 8349 को विदेशी शराब के साथ जप्त कर व चालक को गिरफ्तार कर थाने लाया गया। बताया जाता है कि झारखंड तरफ से आ रही एक एम्बुलेंस ने गोविंदपुर में ठोकर मारकर गोविंदपुर बाजार से बैंक कर पीछे की ओर भागने के क्रम में दर्शन गांव में एम्बुलेंस को चालक लगा दिया। दुर्घटना ग्रस्त एम्बुलेंस के साथ चालक को शराब के नशे में देख ग्रामीणों ने थाने को फोन कर सूचना दिया, सुचना मिलते ही एस आई आर के सिंह ने दल-बल के साथ दर्शन गांव पहुंच कर एम्बुलेंस को जप्त कर व चालक को गिरफ्तार कर थाने लाया। थाने में तलाशी लेने पर एम्बुलेंस से चालक के सीट के नीचे से दो बोतल विदेशी शराब बरामद किया गया।
थानाध्यक्ष डॉ नरेन्द्र प्रसाद ने बताया की ग्रामीणों की सूचना पर गश्ती में रहे में एसआई आर के सिंह ने दल-बल के साथ रविवार की देर शाम दर्शन गांव से एक दर्घटना ग्रश्त स्थिति में एक एम्बुलेंस बीआर एपी 8349 को विदेशी शराब के साथ एम्बुलेंस को जप्त कर व चालक को गिरफ्तार कर थाने लाया गया। थाने में एम्बुलेंस की तलाशी लेने पर ड्राइवर के सीट के नीचे छुपा कर रखें दो बोतल विदेशी शराब बरामद किया गया।
बरामद शराब में 750 एम एल का दो बोतल विदेशी शराब बरामद किया गया। शराब के साथ गिरफ्तार चालक पटना जिला के दीदारगंज थाना क्षेत्र के कच्ची दरगाह के हनुमान चक निवासी विश्वकर्मा कुमार को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार चालक पर शराब अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर सोमवार को आगे की कारवाई के लिए नवादा न्यायिक हिरासत मे भेज दिया गया।
नवादा से दिनेश कुमार की रिपोर्ट…