NEWSPR डेस्क। औरंगाबाद कुटुंबा प्रखंड के हारे हुए मुखिया प्रत्याशी को वोट न देने पर 2 वोटरों से थूक चटवाने, पिटाई करने का वायरल वीडियो वाला मामला शांत भी नहीं हुआ था कि एक और जीते हुए मुखिया के बेटे का फायरिंग करता हुआ वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
वायरल वीडियो देव प्रखंड के बेढ़नी पंचायत के नवनिर्वाचित मुखिया मनोज कुमार सिंह के पुत्र गौरव राज सिसोदिया का बताया जा रहा। जो अपने पिता द्वारा पंचायत चुनाव की जीत के बाद निकाली गई जुलूस के दौरान डीजे के धुन पर उत्साहित होकर फायरिंग कर रहा है। इतना ही नहीं मुखिया पुत्र ने उक्त वीडियो अपने व्हाट्सएप स्टेटस पर भी अपलोड कर दिया। फिर क्या था देखते ही देखते यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गई।
हालांकि इस वायरल वीडियो की पुष्टि हमारा चैनल नहीं करता। लेकिन वीडियो के वायरल होने के बाद वरीय पदाधिकारियों के निर्देश पर इसकी जांच की गई और इस मामले में मुखिया एवं उनके पुत्र पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। जानकारी देते हुए देव थानाध्यक्ष मनोज कुमार पांडेय ने बताया कि मुखिया एवं उनके पुत्र के साथ-साथ 40-50 अज्ञात लोगों को भी इस मामले में अभियुक्त बनाया गया है और उनकी गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए गए हैं।
औरंगाबाद से रूपेश की रिपोर्ट