मुंगेर के अस्पताल परिसर में मिली शराब की खाली बोतल,अनुमंडलीय अस्पताल चिकित्सा प्रभारी ने दिए जांच के आदेश

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। मुंगेर के तारापुर अनुमंडलीय अस्पताल परिसर में शराब की खाली बोतलें मिलने से अस्पताल प्रबंधन सकते में है। आनन फानन में तारापुर अनुमंडलीय अस्पताल चिकित्सा प्रभारी ने इस मामले में जांच के लिए आदेश जारी किया है।

 

बिहार सरकार सूबे में शराब बंदी को लेकर इनदिनों काफी सख्त है और इस पर पूरी तरह से नकेल कसने के लिए हर तरह के हथकंडे अपना रही है। ऐसे में मुंगेर जिला के तारापुर अनुमंडलीय अस्पताल परिसर शराब कि खाली बोतलें मिलना सरकार द्वारा सूबे में शराब बंदी के लिए चलाई जा रही मुहिम पर सवाल खड़ा कर रहा है।

 

तारापुर अनुमंडलीय अस्पताल परिसर में शराब की खाली बोतलें मिलने से अस्पताल प्रबंधन सकते में आ गई है और आनन फानन में अनुमंडलीय अस्पताल चिकित्सा प्रभारी बी0एन0 सिंह ने मामले में जांच के आदेश दिए है। इस मामले में दोषी पर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।

 

चिकित्सा पदाधिकारी अनुमंडलीय अस्पताल तारापुर मुंगेर

शराब कि खाली बोतलें अनुमंडलीय अस्पताल परिसर स्थित निर्माणाधीन चिकित्सकीय आवास के समीप कचरे के ढेर पर मिला है। वहीं बीएन सिंह प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने कहा कि उनको जानकारी मिली है कि ये काम असामाजिक तत्वों का है। अस्पताल की दीवार टूटी हुई है, जिस कारण असामाजिक तत्वों के लोग बाहर में शराब पीकर बोतल अस्पताल परिसर में फेंक जाते है।

 

मुंगेर से मो. इम्तियाज की रिपोर्ट

Share This Article