सेनेटरी आइटम की आड़ में शराब तस्करी : मोतिहारी में दो ट्रक और पिकअप वैन में लदे शराब बरामद

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। मोतिहारी के चकिया पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई की है। दो ट्रक और एक पिकअप वैन से भारी मात्रा में शराब बरामद। कार्टन में रखी हज़ारो लीटर अंग्रजी ब्रांडेड शराब को जप्त करने में भारी सफलता हासिल की है । चकिया पुलिस ने ये कार्रवाई बारा गोविंद गाँव के सरेह की है। यहां तीन वाहनों पर लदे लाखों रुपये की शराब बरामद किया गया है। साथ ही तीनों वाहनों को जब्त कर लिया गया। जप्त शराब दो ट्रक जिसपर सेनेटरी का आइटम लदा हुआ था। तस्कर उसकी याद में हरियाणा से शराब की इस बड़ी खेप को चकिया में गिरवा रहा था जिसे बरामद किया गया है।

जानकारी के मुताबिक चकिया पुलिस को ये गुप्त सूचना मिली कि जिले के बरागोविंद गाँव मे शराब की एक बड़ी खेप जो हरियाणा से चलकर आयी है। तस्कर उसे ठिकाने लगाने का प्रयास कर रहे हैं जिसके बाद चकिया पुलिस ने उक्त क्षेत्र में घेराबंदी कर धावा बोला लेकिन तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गए। पुलिस ने दोनों ट्रक व एक और एक पिक अप को कब्जे में लेकर जब जांच की तो उसमें भारी मात्रा में शराब बरामद किया। चकिया पुलिस ने तीनों गाड़ियों को अपने साथ थाने लायी और ट्रक के तहखाने व पिकअप से 544 कार्टन में रखे सैकड़ों बोतलों में रखे कुल 4841 लीटर शराब बरामद किया गया है ।

चकिया पुलिस के इस एक्शन के बाद जहां तस्करों में हड़कंप मचा हुआ है। वहीं नीतीश कुमार की समीक्षा बैठक और अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई की घोषणा के बाद ये बिहार की सबसे बडी उपलब्धि मानी जा रही है ।तीनों गाड़ियों से पुलिस ने लगभग बारह हजार बोतल शराब, जिसमें रॉयल प्लेयर ब्रांड की 4806 लीटर शराब, जिसमे सिग्नेचर ब्रांड के 750 एमएल की 12 बोतल भी शामिल है । सभी शराब अरुणाचल प्रदेश की बताई जा रही है ।ट्रक के ऊपर सेनेटरी का सामान लदा था और अंदर तहखाने में इतनी बड़ी शराब की खेप लड़ी हुई थी ।

मोतिहारी से धर्मेंद्र कुमार की रिपोर्ट

Share This Article