NEWSPR डेस्क। पटना अवैध बालू कारोबार में लिप्त बिहार प्रशासनिक सेवा के अधिकारी, और औरंगाबाद सदर के तत्कालीन एसडीओ अनुप कुमार के बिहार से लेकर झारखंड तक के कई ठिकाने पर आर्थिक अपराध इकाई ने एक साथ छापेमारी की। रेड के दौरान भ्रष्टाचार से अकूत सम्पत्ति खड़ा करने के सबूत मिला है। तत्कालीन एसडीओ अनुप कुमार बिचौलियों के माध्यम से बालू घाट, बालू वाहनों से अवैध वसूली कराते थे और अवैध बालू कारोबार का बढ़ाया देने के लिए बालू माफियाओं से प्रतिमाह मोटी रकम वसूली कराते थे।
आर्थिक अपराध इकाई के अपर पुलिस महानिदेशक एन एच खां के निर्देश पर ईओयू ने कांड संख्या 29/2021 दर्ज करते हुये कोर्ट से सर्च वारंट प्राप्त कर बुधवार के अहले सुबह अनुप कुमार के पटना स्थित भूतनाथ, कंकरबाग स्थित आवास, गया जिले के नुतन स्थित पैतृक आवास, एवं रांची स्थित लवकुश अपार्टमेंट में एक साथ रेड पड़ा हैं। सुत्रों की मानें तो तत्कालीन एसडीओ अनुप कुमार के ठिकाने से ईओयू ने करोड़ों की अकूत सम्पत्ति खड़ा करने की सबूत मिले है ।
पटना से विक्रांत की रिपोर्ट…