अररिया: सीमेंट से लदी मालगाड़ी की बोगी पलटी, कटिहार-जोगबनी रेलखंड पर अनलोडिंग के दौरान हुआ हादसा, 4 मजदूरों को लगी चोट

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। कटिहार-जोगबनी रेलखंड में बथनाहा रेलवे स्टेशन के रैक पॉइंट पर सीमेंट की बोरी उतारने के क्रम में असंतुलित होकर सीमेंट से लदा बोगी पलट गया। जिससे चार मजदूर चपेट में आने से घायल हो गये। जिन्हें इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा कि सभी खतरे से बाहर हैं।

घटना सुबह सात बजे की है। मजदूर उपेंद्र पासवान ने बताया कि सिकन्दर पासवान,मनोज साह, रवीश पासवान,प्रकाश पासवान बोगी पलटने से चोटिल हुए हैं। घटना की जानकारी मिलने के बाद कटिहार मंडल कार्यालय के सीनियर डीईएन मयंक अग्रवाल की अगुवाई में अधिकारियों का दल मौके पर पहुंचे और जांच में जुट गई।सीनियर डीईएन के साथ डीईएन मोहम्मद सेमवल, स्टेशन मास्टर राहुल कुमार,माल बाबू अक्षय कुमार आदि मौजूद थे।

सीमेंट अनलोडिंग के दौरान बोगी के एक साइड से सीमेंट का बोरा खाली होने के कारण बोगी पलटी मार गयी। जिससे चार मजदूर चपेट में आने से घायल हो गये।लेकिन मौके पर मौजूद मजदूरों के सक्रियता के कारण सभी घायलों को सुरक्षित निकालकर तुरंत निजी चिकित्सक के पास भर्ती कराया गया। हालांकि हादसे के कारण जानमाल को कोई नुकसान नहीं हुआ है।

अररिया से रविराज की रिपोर्ट

Share This Article