अरवल में लागू किए जाएंगे मध निषेध अधिनियम, जिला पदाधिकारी बोले- सतत जीविकोपार्जन योजना के तहत जीविका दीदियों को मिलेंगी आर्थिक सुविधाएं

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। अरवल जिला समाहरन्यायालय में मध निषेध को लेकर जिला पदाधिकारी जे प्रदर्शनी और पुलिस अधीक्षक राजीव रंजन ने थाना के थानाध्यक्षों एवं मध निषेद विभिन्न के अधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक की है।

इस बैठक में जिला पदाधिकारी ने जिले भर में मध निषेध नीति को लागू करने एवं व्यवस्था कायम करने पर विशेष जोर दिया गया। बैठक में उपस्थित सभी थाना अध्यक्षों को संबोधित करते हुए जिला पदाधिकारी प्रियदर्शन ने कहा कि मध निषेध से संबंधित वादों का प्राथमिकता के आधार पर निष्पादन करना सुनिश्चित करें तथा मध निषेद से संबंधित विवादों का निष्पादन करने वाले अधिकारियों को जिनका केस संख्या शून्य होगा उन्हें पुरस्कृत भी किया जाएगा।

फिर जिला पदाधिकारी ने उपस्थित सभी शाखा के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि मध निषेद विभाग से संबंधित मामलों का प्रतिदिन सुनवाई सुनिश्चित की जाए। उत्पाद अधीक्षक को निर्देशित करते हुए प्रदर्शनी ने कहा कि स्वरोजगार को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सतत जीविकोपार्जन योजना के अंतर्गत जीविका दीदियों को सुविधा उपलब्ध कराया जाए ताकि वो आर्थिक रूप से मजबूत हो सके ।

इस दौरान बैठक में पुलिस अधीक्षक राजीव रंजन अपर समाहर्ता ज्योति कुमार,अनुमंडल पदाधिकारी दुर्गेश कुमार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रोशन कुमार जिला जनसंपर्क पदाधिकारी विदुर भारती, जिला विधीशाखा पदाधिकारी प्रियंका कुमारी, उत्पाद अधीक्षक अभय मिश्रा जीविका प्रबंधक एवं समस्त अंचलाअधिकारी और थाना अध्यक्षगण मौजूद थे ।

अरवल से आजाद खान की रिपोर्ट

Share This Article