NEWSPR डेस्क। तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय प्रशासनिक भवन के सामने बुधवार को आईशा कार्यकर्ताओं ने राज्यपाल और मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया। छात्रों की मांग है कि लगातार बिहार के अन्य विश्वविद्यालयों की तरह तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय में भी कई तरह के घोटाले हुए हैं।
जिनपर जांच के नाम पर अभी तक किसी भी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं की गई है। छात्रों की मांग है कि विश्वविद्यालय में स्थाई कुलपति नहीं होने के कारण विश्वविद्यालय का काम धीमी गति से हो रहा है। वहीं लोगों ने बाहरी व्यक्ति को कुलपति बनाने पर भी विरोध जताया है।
रिपोर्ट:- श्यामानंद सिंह, भागलपुर