NEWSPR डेस्क। भागलपुर नवगछिया पुलिस अधीक्षक सुशांत कुमार सरोज ने विक्रमशिला सेतु पर लगने वाले जाम को लेकर पुल का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि पिछले कुछ महीने से चुनाव के कारण बल की कमी थी, जिस कारण लगातार विक्रमशिला सेतु जाम हो रहा था।
अब चुनाव खत्म होने के बाद पर्याप्त संख्या में विक्रमशिला सेतु पर जवानों की तैनाती की गई है। एसपी ने बताया कि पुल पर 24 घंटे दोनों तरफ से पेट्रोलिंग की जाएगी और ओवरटेक करने वाले और यातायात का उल्लंघन करने वाले लोगों पर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने आम लोगों से अपील की है कि पुल पर ओवरटेक ना करें और यातायात नियम का पालन करें जिससे जाम से बचा जा सके।
रिपोर्ट श्यामानंद सिंह भागलपुर