NEWSPR डेस्क। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक बार फिर से विभिन्न जिलों की यात्रा पर निकलने वाले हैं। इस बार यात्रा का नाम होगा समाज सुधार यात्रा। नीतीश कुमार अपनी इस यात्रा की शुरुआत 22 दिसंबर से को मोतिहारी से करेंगे। इसको लेकर मोतिहारी में जमकर तैयारी चल रही है। साथ ही शराब बंदी कानून को सफल बनाने को लेकर कार्रवाई भी जारी है। पुलिस गली मुहल्ला सहित बाजार में लगातार छापेमारी कर रही है। अरेराज एएसपी अभिनव धीमान के नेतृत्व में जिला के अरेराज नगर पंचायत के वार्ड 11 के नट टोली में शराब को लेकर छापेमारी करने गयी थी । सरकार जिसके कंधे पर शराबबंदी के बागडोर दिया है ।वहीं छापेमारी करने गयी पुलिस टीम को छापेमारी करने से रोकने लगा ।पुलिस ने सरकारी कार्य में बाधा डालने के आरोप में विकाश मित्र सह वार्ड पार्षद पति गणेश नट को गिरफ्तार कर लिया ।वहीं उक्त मुहल्ला में छापेमारी में पुलिस ने 60 लीटर देशी शराब बरामद कर करवाई में जुट गई है ।मामला अरेराज ओपी थाना क्षेत्र के नट टोली का बताया जा रहा है ।
अरेराज एएसपी अभिनव धीमान के नेतृत्व में सर्किल इंस्पेक्टर उपेंद्र कुमार,ओपी थाना अध्यक्ष सुधीर कुमार द्वारा गुरुवार को गुप्त सूचना पर नगर पंचायत के वार्ड 11में मधनिषेध को लेकर छापेमारी करने गयी थी ।भारी संख्या में पुलिस टीम को देख विकास मित्र सह वार्ड पार्षद पति द्वारा पुलिस टीम को छापेमारी करने से रोकने लगा ।वहीं सूत्रों की माने तो छापेमारी करने गयी पुलिस टीम से एक अधिकारी से बात करने की बात पर अड़ गया ।जिसके बाद छापेमारी टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद छापेमारी किया ।पुलिस ने छापेमारी में 60 लीटर देशी शराब के साथ एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया ।वही पुलिस में चिन्हित 12 शराब तस्करों पर प्राथमिकी दर्ज कर करवाई में जुट गई है ।सरकारी कार्य मे बाधा डालने , शराब छापेमारी रोकने व छापेमारी टीम से बकझक करने के आरोप में पुलिस के वार्ड पार्षद पति सह विकाश मित्र गणेश नट को गिरफ्तार कर लिया है ।अरेराज ओपी थाना अध्यक्ष सुधीर कुमार ने बताया की विकास मित्र पर सरकारी कार्य मे बाधा डालने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है ।