NEWSPR डेस्क। बड़ी खबर बगहा से है, जहां रेलवे स्टेशन और सुखवन गांव के बीच गन्ने के खेत में एक व्यक्ति का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है। मिली सूचना के आधार पर बृहस्पतिवार को। दोपहर पटखौली थाना को सूचना मिली की रेलवे स्टेशन और सुखवन गांव के बीच गन्ने के खेत में एक शव पड़ा हुआ है जिसकी सूचना मिलते ही थाना अध्यक्ष लाल बाबू यादव ने इसकी सूचना बगहा एसडीपीओ। कैलाश प्रसाद को दी जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे एसडीपीओ कैलाश प्रसाद ने शव का जांच पड़ताल करना शुरू कर दिया, इसकी जानकारी मिलते ही परिजनों ने पहुंचकर शो की शिनाख्त कर ली है।
बातचीत के दौरान परिजनों ने बताया कि मदन एक सप्ताह पूर्व अपने बहनोई रविंद्र प्रसाद को ब्रेन ऑपरेशन होने के बाद देखने के लिए बगहा गये हुए थे, लेकिन उसके बाद घर वापस नहीं पहुंचे जिसके बाद सेमरा थाना में एक लिखित आवेदन दी गई। परिजनों का कहना है की मदन प्रसाद सेमरा बाजार में ग्रामीण बैंक का सीएसपी संचालक था कर्ज ज्यादा होने के कारण परेशान रहा करता था। शायद ईसी वजह से सुसाइट कर लिया। मौके पर मौजूद एसडीपीओ कैलाश प्रसाद ने बताया कि मृतक के पास से एक मोबाइल और लेटर भी बरामद हुआ है जिसकी जांच पड़ताल की जा रही है और शव को पोस्टमार्टम के लिए बगहा अनुमंडल अस्पताल में भेज दिया गया।
बगहा से परवेज़ आलम की रिपोर्ट…