नवादा में बाइक चोरी करते सूमो सवार तीन युवक गिरफ्तार, स्थानीय लोगों ने दबोचा और किया पुलिस के हवाले

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। नवादा हिसुआ थानाक्षेत्र अन्तर्गत गया-हिसुआ पथ पर बाईक चोरी करते तीन युवक को स्थानीय लोगों ने पकड़कर हिसुआ पुलिस को सौंप दिया। नरहट प्रखंड के पाली कला पंचायत के मुखिया धनंजय कुमार ने बताया कि बाइक चोर चार की संख्या में थे। एक युवक चाभी के गुच्छा लेकर बाइक खोल रहा था तथा तीन बोलेरो पर सवार थे।

स्थानीय लोगों ने जब दौड़ा तो वह चाभी फेंककर फरार हो गया और बोलेरो सवार भी भागने लगा तभी मुखिया एवं उनके सहयोगियों ने तीनों को धर-दबोचा और पुलिस को सूचना दिया। पुलिस ने बीआर 2एल 8691 बोलेरो समेत तीनों को गिरफ्तार कर हिसुआ थाना लायी है। गिरफ्तार युवकों से गहन पूछताछ किया जा रहा है। बताया जाता है कि नगर परिषद क्षेत्र के नरहट  रोड के पास दुकान संचालक नीरज कुमार अपना हौंडा मोटरसाइकिल बीआर 27N 6977 चोर गिरोह के सदस्यों के द्वारा लेकर भाग रहा था। भागने के क्रम मे लोगों ने पकड़ लिया और इसकी सूचना पुलिस को दी गई।

सूचना के आलोक पर थानाध्यक्ष राजीव कुमार पटेल दल बल के साथ चोर गिरोह के सदस्यों को गिरफ्तार कर थाने लाया गया। थाना अध्यक्ष राजीव कुमार पटेल ने बताया कि पूछताछ करने पर मोटरसाइकिल चोरी करने की बात कबूला। चोर गिरोह के सदस्यों ने बताया कि हम लोग 4 साथी थे। जो एक सरगना भागने में सफल रहा लेकिन 3 चोर को पुलिस ने पकड़ कर थाने लाया। बताया जाता है चोर गया जिला फतेहपुर थाना क्षेत्र के तरमा विजय रविदास के पुत्र रोशन कुमार रंजीत शर्मा के पुत्र रोशन और धर्मपुर गांव निवासी शैलेंद्र रविदास के पुत्र अंकित कुमार को गिरफ्तार किया गया चोर गिरोह के सदस्यों से एक मास्टर की तथा एक फोर व्हीलर गाड़ी को जप्त कर थाने लाया गया आगे की प्रतिक्रिया की गई।

नवादा से अनिल शर्मा की रिपोर्ट

Share This Article