NEWSPR डेस्क। पूर्णिया बनमनखी अनुमंडल क्षेत्र के सरसी के रहने वाले रंजन कुमार झा की पुत्री का 2 दिन पहले अपहरण हो गया। तीन बाइक सवार घर में घुसकर लड़की को लेकर भाग निकले। घर वालों ने काफी विरोध किया लेकिन घर में कोई गाजियवान ने कारण इसका फायदा उठा गया।
वहीं घटना के दौरान पिता के दिल्ली ईलाज के लिए गये थे। घर वालों ने बदमाशों की पहचान करके सरसी थाना में आवेदन देकर बेटी की बरामदगी को लेकर न्याय की गुहार लगायी है। अब तक पुलिस की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। जिसको लेकर सरसी थाना के पास परिजनों ने एनएच 107 को जाम कर आगजनी की।
इसके साथ ही सरसी के स्थानीय लोगों ने भी सर्मथन किया। घंटों तक व्यवसाइयों ने अपनी दुकान बंद रखी। इस मामले को देखते हुए केनगर पुलिस सरसी पुलिस आक्रोशित लोगों को समझा बुझाकर मामला शांत करवाया है। वहीं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने घटना स्थल पर पहुंच कर उग्र ग्रामीणों को शांत करवाया और आवागमन को बहाल किया। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कृपा शंकर आजाद ने उग्र ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि लड़की को सकुशल बरामद किया जाएगा। सरसी पुलिस को निर्देश दिया गया कि संभावित जगह पर छापेमारी कर जल्द से जल्द लड़की को बरामद करें।
पूर्णिया संवाददाता पारस सोना