NEWS PR डेस्क। पुलिस भी अचंभित हो गई तब जब कृषि विभाग कि जमीन फसल के जगह उगलने लगी विदेशी शराब की बोतलें और पेटियां । अब तक सरकारी कार्यालय में सिर्फ शराब की खाली बोतले मिलती थी पर यहां तो तस्करों ने सरकारी जमीन को शराब छुपाने के महफूज अड्डा ही बना डाला । कृषि विभाग के जमीन में तहखाना बना भारी मात्रा में छुपाया गया था शराब ।
बिहार सरकार के शराब तस्करी के खिलाफ सख्ती के बाद अब तस्कर सरकारी भवनों और जमीनों को शराब छूपाने का अड्डा बना डाला ताकि किसी को शक भी न हो और शराब की तस्करी भी हो सके। ताजा मामला में तारापुर थानां के द्वारा डीएसपी पंकज कुमार के नेतृत्व में जमीन में विदेशी शराब की भारी मात्रा में गड़े होने की गुप्त सूचना के आधार पर जब तारापुर अनुमंडल कार्यालय के पास कृषि विभाग के जमीन पे बने तालाब के बांध पर जब पुलिस पहुंच सर्च अभियान चलाई जहां पुलिस को जमीन में लोहा के चदरा से बना दो बड़े बड़े तहखाना मिले जब पुलिस के द्वारा उन तहखानों को खोला गया तो पुलिस के भी होश उड़ गए कि तहखाने का ऊपर से मुंह छोटा पर अंदर से पूरी तरह तहखाना विभिन्न ब्रांडों के विदेशी शराब की बोतले और पेटी से पूर्णतः भरी पड़ी थी । जब पुलिस ने इस तहखाने से शराब निकलना शुरू किया तो सभी दंग रह गए
आखिर कैसे शराब की इतनी बड़ी खेप कैसे इस सरकारी कैम्पस में छुपाया गया था । इस तखनाने से पुलिस ने 793 बोतल / 368 लीटर विदेशी शराब बरामद किया । अब पुलिस इन बात की तलाश में जुट गई कि शराब माफिया का कौन सा सिंडिकेट शराब की इतनी बड़ी खेप मंगा यहां छुपाए हुए है । वहीं डीएसपी पंकज कुमार ने बताया कि शराब तस्करी को ले पुलिस काफी सख्त है यही वजह है कि आज पुलिस को इतनी बड़ी सफलता हाथ लगी । ये अभियान आगे भी जारी रहेगा ।
मुंगेर से इम्तियाज खान की रिपोर्ट…