नालंदा में उत्पाद विभाग की छापेमारी में अवैध होम्योपैथी दवा के साथ शराब बरामद, एक धंधेबाज गिरफ्तार

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। नालंदा में उत्पाद विभाग की टीम ने मंगलवार को दीपनगर थाना क्षेत्र इलाके के मेघि नगमा गांव में छापेमारी की। छापेमारी के क्रम में उत्पाद इंस्पेक्टर विजय कुमार ने बताया कि तड़के सुबह सूचना मिली की होम्योपैथी दवा मिस यूज़ करके विदेशी शराब का निर्माण किया जा रहा है।

इसी क्रम में अहले सुबह बाहर जांच के क्रम में एक मोटरसाइकिल सवार को दबोचा गया। जिसके पास से कुछ संदिग्ध सामान बरामद किया गया। इसी की निशानदेही पर उत्पाद विभाग की टीम ने मेगी नगमा गांव के एक घर मे छापेमारी की गयी। जहां होम्योपैथी दवा हिपर सल्फर जिसमें 91% अल्कोहल पाया जाता है। उसका निर्माण विदेशी शराब बनाने में किया जा रहा था।

छापेमारी के क्रम में उत्पाद विभाग की टीम ने होम्योपैथी दवा,  शराब के विभिन्न ब्रांड के रैपर बोतल एवं शराब बनाने के उपकरण भी बरामद किए गए। इस मामले में एक धंधेबाज को भी गिरफ्तार किया गया है। फिलहाल पुलिस अभी इस मामले से अन्य लोगो की जुड़े होने की बात की आशंका जताते हुए छापेमारी करने की बात कह रह है।

ऋषिकेश संवाददाता नालंदा

Share This Article