NEWSPR डेस्क। पूर्णिया में सरपंच पति द्वारा महिला की पिटाई मामले में पीड़ित परिवार ने पुर्णिया एसपी दयाशंकर से मुलाकात की। जिसके बाद मामले में पिटाई करता सरपंच पति सुरेंद्र चौधरी पर कृत्यानंद नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज हो गयी है।
एसपी दयाशंकर ने पीड़ित परिवार को भरोसा दिलाया है कि उस पर मामला दर्ज कर लिया गया है और अग्रतर कार्रवाई की जाएगी। दरअसल सोशल मीडिया पर तेजी से एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें गणेशपुर पंचायत के सरपंच पति सुरेंद्र चौधरी एक महिला को बर्बरता से पीटते हुए नज़र आ रहे थे। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले का संज्ञान लिया और संबंधित थाना में मामला दर्ज हुआ है।
पीड़ित परिवार ने बताया कि मेरे बेटा और बहू ने भागकर शादी की थी। जिसके लिए पंचायत में फैसला होना था लेकिन सरपंच पति खुद से अपने साथ लेकर गए और फिर परिवार के लोगों के सामने महिला को दस्तावेज़ में हस्ताक्षर करने बोला, जिसमें शादी से इनकार की बात थी। जब महिला ने इसका विरोध किया तो उसे पहले थप्पड़ से मारा, फिर जिस्म से शाल उतार दिया और फिर बिजली के तार का बना कोड़ा से जमकर पीटा।
पूर्णिया से पारस सोना की रिपोर्ट