पूर्वी चम्पारण : महात्मा गांधी केन्द्रीय विवि के छात्रों का प्रदर्शन, इन मांगों को लेकर रजिस्ट्रार और कुलसचिव का पुतला दहन

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। पूर्वी चम्पारण के महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय एक बार फिर सुर्खियों में है। विश्वविद्यालय में व्याप्त अनियमितता के खिलाफ छात्र संगठन गोलबंद हो गए हैं। उन्होंने रजिस्ट्रार और कुलसचिव के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और कॉलेज गेट पर पुतला दहन किया। महात्मा गांधी सेंट्रल यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार का अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने पुतला दहन किया।

अवैध ढंग से PHD स्टूडेंट को स्कॉलर मुहैया कराने सहित कोरोना काल का फीस लिए जाने, व अन्य अनियमितताओं के खिलाफ विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं जमकर बवाल मचाया। इसके साथ ही रजस्ट्रार पर विद्यार्थियों के साथ भेदभाव कराने का आरोप लगाया। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने रजिस्टार को व्यवहार में बदलाव लाने की दी चेतावनी दी साथ ही मांगें पूरा नहीं होने पर उग्र आंदोलन की भी चेतावनी दी।

विवि अध्यक्ष किसन श्रीवास्तव ने बताया कि ICSSR फेलोशिप आवेदन में 2019 के शोधार्थियों को अनुमति नहीं दी गई, लेकिन 2020 के कुछ शोधार्थियों को अनुमति दे दी गई। आखिर यह भेदभाव किस आधार पर हुआ, जब 2020 के शोधार्थियों को अनुमति मिल सकती है तो 2019 वाले को क्यों नहीं, वह भी बिना कोर्स वर्क की परीक्षा RAC के बिना ही। 2020 वाले को अनुमति मिल गई जबकि आवेदन की अंतिम तिथि 18 अगस्त तक थी और कोर्स वर्क की परीक्षा सितंबर माह में हुई। साथ ही छात्रवास, बेतहाशा फीस सहित लैब, सहित अन्य विषयों पर आश्वासन के बावजूद भी कुलसचिव महोदय ने 4 महीने बीतने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की।

उन्होंने कहा कि कुलपति से मांग है कि ऐसे भ्रष्ट, नियमों की धज्जियां उड़ाने वाले,निकम्मे कुलसचिव को अविलंब पद से मुक्त करें अन्यथा विद्यार्थी परिषद उग्र आन्दोलन को विवश होगी। इस प्रदर्शन में जिला मीडिया संयोजक उजाला कुमार, विवेक राज सह मंत्री, मंगल सिंह, राहुल कुमार सिंह, मृदुल कुमार, प्रियांशु सिंह, मंटू पूरी, राकेश तिवारी एवम सैकड़ों के संख्या में छात्र मौजुद रहे।

Share This Article