NEWSPR डेस्क। मोतिहारी में पुलिस एक महीने में दो एटीएम चोरी का उद्भेदन भी नही कर पायी थी कि चोरों ने एक ओर कलाकारी कर दी है। चोर पुलिस को धता बताते हुए शनिवार की रात फिर एक एटीएम मशीन काटकर ले गए। घटना कोटवा थाना क्षेत्र के ओवरब्रिज के पास की बतायी जा रही है। चोर एसबीआई के एटीएम मशीन को काट कर उड़न छू हुए हैं।
वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस कार्रवाई में जुट गई है। अभीतक एटीएम में कितना कैस था इसकी जानकारी नहीं हो सकी है। बता दें कि 22 नवंबर को जिला के पहाडपुर, तुरकौलिया व कोटवा में चोरों ने घटना को अंजाम दिया था। पहाडपुर में बैंक व पुलिस की सक्रियता से एटीएम तो बच गया लेकिन चोर कोटवा में एटीएम मशीन ही उखाड़ कर ले गए थे।
वहीं तुरकौलिया में एटीएम काटकर चोरी की घटना को अंजाम दिया था। कोटवा व तुरकौलिया एटीएम से लगभग 40 लाख कैश चोरी का मामला आया था। घटना के एक माह बीतने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली रह गए। हलांकि एटीएम चोरी की घटना उद्भेदन नहीं होने पर एसपी द्वारा कोटवा के थानेदार को लाइन हाजिर की गई थी। वहीं गश्ती टीम पर भी करवाई की गई थी। उसके बाद भी पुलिस कितना सक्रिय है, इसका आपलोग खुद अनुमान लगा सकते हैं कि गश्ती करते रहे गए पुलिस व एटीएम मशीन काटकर उड़ गए चोर।
मोतिहारी से धर्मेंद्र की रिपोर्ट