NEWSPR डेस्क। समस्तीपुर में चुनावी रंजिश में मारपीट का मामला सामने आया है। शहर के बिथान थाना इलाके में एक व्यक्ति के साथ मारपीट कर उसे घायल कर दिया गया। जिसके बाद आनन फानन में इलाज के लिए घायल व्यक्ति को इलाज के लिए सदर अस्पताल भर्ती कराया गया है। जहां उपचार के बाद उसे डीएमसीएच रेफर कर दिया।
जानकारी के मुताबिक सिहमा मोरकरही के रहने वाले राजकुमार यादव का भतीजा राम शोभित यादव पंचायत चुनाव में वार्ड सदस्य के पद पर वार्ड 6 से खड़ा हुआ था। जहां शोभित चुनाव जीत गए और उनके प्रतिद्वंदी चुनाव हार गए। इसी रंजिश को लेकर शपथ ग्रहण समारोह से पहले राजकुमार यादव के साथ विपक्षी लोगों ने मारपीट कर उन्हें घायल कर दिया।
डॉक्टर के अनुसार राजकुमार यादव को काफी चोट लगी है। सदर अस्पताल में डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद राजकुमार यादव को बेहतर इलाज के लिए डीएमसीएच रेफर कर दिया। इस घटना से नाराज राजकुमार यादव ने बताया कि चुनावी रंजिश को लेकर मारपीट करने वाले लोगों के खिलाफ थाने में कार्रवाई को लेकर लिखित आवेदन करेंगे।
प्रियांशु कुमार समस्तीपुर संवाददाता