भोजपुर पुलिस की वर्दी पर लगेगा बॉडी वार्न कैमरा, ऑनलाइन मॉनिटरिंग में दिखेगा पब्लिक से उनका बर्ताव

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। भोजपुर में ट्रैफिक पुलिस के जवानों की वर्दी पर बॉडी वार्न कैमरा लगेगा ताकि उनकी गतिविधियों पर रखी जा सके। गया में इसका प्रयोग सोमवार से शुरू हो जाएगा। इसके पीछे का मकसद यह है कि पब्लिक ट्रैफिक पुलिस के साथ किस तरह का बर्ताव कर रही है यह इससे स्पष्ट हो सकेगा।

वहीं, भोजपुर के यातायात थाना अध्यक्ष ने बताया कि ट्रैफिक पुलिस के जवानों की वर्दी पर बॉडी वार्न कैमरा सोमवार को लगाया गया। ट्रैफिक पुलिस के कर्मियों पर वाहन चालकों से न केवल नाजायज तरीके से पैसे वसूलने के आरोप लगते रहे हैं, बल्कि उनके साथ दुर्व्यवहार की भी लगातार शिकायतें मिल रही थी।

अब इस कैमरे के माध्यम से सबकुछ मॉनिटरिंग की जा सकेगी। जवान और अफसरों की वर्दी पर कैमरे की रिकॉर्डिंग को देखा जाएगा। इसके लिए एक कंट्रोल रूम भी बनाया जाएगा ताकि वहां बैठे अफसर लाइव सब कुछ मॉनिटर करेंगे।

भोजपुर से आकाश कुमार की रिपोर्ट

Share This Article