NEWSPR डेस्क। मुंगेर में दो सहोदर भाईयों की हत्या सहित दर्जनों कांडों में फरार चल रहे हार्डकोर नक्सली मुन्ना कोड़ा उर्फ अंधु कोड़ा को गिरफ्तार किया गया है। गुप्त सूचना के आधार पर एसटीएफ ने जमालपुर रेलवे स्टेशन से नक्सल को गिरफ्तार किया है। इस बात की जानकारी एएसपी अभियान कुणाल ने दी है।
दरअसल नक्सलियों द्वारा मुखिया की हत्या के बाद से पुलिस नक्सलियों के विरुद्ध लगातार ऑपेरशन चला रही है। आज एएसपी अभियान कुणाल कुमार को गुप्त सूचना मिली कि दर्जनो कांडो से अधिक मामले में फरार चल रहा हार्डकोर नक्सली मुन्ना कोड़ा उर्फ अंधु कोड़ा जमालपुर रेलवे स्टेशन पर आ रहा है। इस गुप्त सूचना पर एएसपी अभियान कुणाल कुमार तुरंत एसटीएफ एवं जिला बल के साथ मिल कर एक विशेष टीम गठित कर जमालपुर रेलवे स्टेशन पर से हार्डकोर नक्सली मुन्ना कोड़ा उर्फ अंधु कोड़ा गिरफ्तार कर लिया।
इस मामले में एएसपी अभियान कुणाल ने बताया कि नक्सली से पूछताछ की तो उसके बताया कि लखीसराय, जमुई, मुंगेर सहित जिलों में कई नक्सल वारदातों को अंजाम दे चुका है। दोनों जिले की पुलिस को काफी दिनों से इसकी तलाश थी। यह नक्सल का सक्रिय सदस्य है और हवेली खड़गपुर प्रखण्ड के दरियापुर पंचायत मुखिया भोला वर्मा के अपहरण में भी इसका हाथ था और जमुई के बरहट में दो सहोदर भाइयों के हत्या एवं कजरा थाना कांड जैसे दर्जनों से अधिक मामले में फरार चल रहा था। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार नक्सली को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया।
मुंगेर से मो. इम्तियाज की रिपोर्ट