खगड़िया में प्रेमिका के घरवालों ने शादीशुदा प्रेमी को उतारा मौत के घाट, हत्या कर शव पानी में छिपाया, प्रेमिका ने पुलिस के सामने खोले राज

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। खगड़िया गोगरी थाना क्षेत्र में प्रेम प्रसंग के चलते एक युवक को अपनी जान से हाथ धोना पड़ गया। जानकारी के मुताबिक प्रेमिका के पिता और भाई ने मिलकर प्रेमी की हत्या कर दी। जिसके बाद शव को बोरी में बंद करके पानी से भरी खाई में छुपा दिया। इस बात की जानकारी प्रेमिका ने पुलिस को दी।

बता दें कि गोगरी थाना क्षेत्र अंतर्गत बड़हरा में शादीशुदा प्रेमिका से मिलने गए युवक की प्रेमिका के पिता और भाई ने हत्या कर दी। बता दें कि इस हत्याकांड का खुलासा प्रेमी युवक की प्रेमिका ने किया और हत्या का आरोप अपने पिता और भाई पर लगाया। प्रेमिका के कथनानुसार पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ की जिनमें प्रेमिका के पिता और भाई ने अपनी जुर्म स्वीकार कर लिया हैं। मंगलवार को आरोपियों ने शव छिपाने की जगह बताई।

जिसपर पुलिस प्रशासन ने एक पानी भरे गड्‌ढे से शव को बरामद कर लिया। सुत्रों की मानिए तो प्रेमी युवक भी शादीशुदा था और 26 दिसंबर की रात प्रेमिका से मिलने गया था। वहीं मृतक के भाई का आरोप प्रेमिका ने फोन कर अपने प्रेमी मुकेश कुमार को मिलने बुलाया था। जिसके दौरान आरोपियों ने प्रेमी मुकेश की हत्या कर उसके शव को बोरे में बांध पानी से भरी एक गड्‌ढे में फेंक दिया गया था। मृत प्रेमी मुकेश की प्रेमिका की शादी 8 दिसंबर को हुई थी। प्रेमी मुकेश के भाई का आरोप है कि 26 दिसंबर को प्रेमिका ने फोन कर मुकेश को मिलने के लिए बुलाया था। इसके बाद से वो लापता था। उसकी बाइक भी लावारिस हालत में मिली।

जिसके बाद आपसी सुझ बुझ के बाद प्रेमी के भाई ने अपने प्रेमी भाई मुकेश कुमार के लापता होने के संबंध में जानकारी पुलिस प्रशासन को दी थी। जिसपर प्रेमिका के पिता और भाई को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने शक के आधार पर प्रेमिका को हिरासत में लिया और पूछताछ शुरू की। इसके बाद प्रेमिका ने बताया कि उसके पिता और भाई ने हीं प्रेमी मुकेश की हत्या कर दी।

जिसपर थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पिता और पुत्र अर्थात प्रेमिका के पिता और भाई को गिरफ्तार कर लिया है। उनकी निशानदेही पर युवक की लाश आज बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल खगड़िया भेज दिया गया है। अंततः गिरफ्तार पिता, पुत्र और पुत्री को पुलिस प्रशासन ने पुलिसिया प्रक्रिया के तत्पश्चात जेल भेजने की कार्रवाई कर रही है।

खगड़िया से राजीव कुमार की रिपोर्ट

Share This Article