आरा में किराना दुकानदार हत्या मामले का खुलासा, 5 अपराधी को पुलिस ने धर दबोचा

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। आरा में पिछले 23 दिसंबर को किराना दुकानदार की हत्या मामले का उद्भेदन करते हुए पुलिस ने हत्या में शामिल 5 अपराधियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने एक देशी पिस्टल,11 जिंदा कारतूस और 5 मोबाइल भी बरामद किये हैं।

बता दें कि पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर ये कार्रवाई की है। इस बात की जानकारी देते हुए भोजपुर एसपी विनय कुमार ने बताया कि 23 दिसम्बर देर शाम नगर थाना के अहीरपूरवा मुहल्ला निवासी 62 वर्षीय किराना दुकानदार धर्मदेव साह धरहरा स्थित खुद की किराना दुकान बंद कर अपनी पत्नी के साथ घर लौट रहे थे। तभी बाइक सवार हथियारबंद दो अपराधी उनके पास पहुंचे और उन्हें गोली मार दी।

जख्मी किराना दुकानदार की पटना इलाज के लिए ले जाने के दौरान मौत हो गई। एसपी के मुताबिक घटना की जांच का जिम्मा आरा सदर एसडीपीओ को सौंपा गया जिन्होंने अपनी तहक़ीकात के दौरान गुप्त सूचना के आधार पर इलाके के जमीरा पुल के पास से अपराध की योजना बना रहे दो अपराधियों को पिस्टल और गोलियों के साथ दबोच लिया। पकड़े गए अपराधियों की पहचान किराना दुकानदार हत्याकांड में शामिल होने वाले अपराधी के तौर पर होते ही पुलिस ने दोनों से हत्या में शामिल अन्य अपराधियों की जानकारी इकट्ठी करने के बाद बाकी बचे 3 अपराधियों को नगर थाना इलाके से ही गिरफ्तार कर लिया।

एसपी के मुताबिक किराना दुकानदार को गोली मारने वाले मुख्य आरोपी ने अपने कबूलनामे में ये स्वीकार किया है कि उसका धर्मदेव साह के किराना दुकान के सामने ही घर है और वो रोजाना उन्हें दुकान बंद करने के बाद अच्छी-खासी रकम घर ले जाते देखता था। जिसके बाद उसने पैसे लूटने की योजना बनाई और अपने साथियों के साथ घटना को अंजाम दे दिया।

आरा से आकाश कुमार की रिपोर्ट

Share This Article