NEWSPR डेस्क। एक बार फिर पूरा देश कोरोना व ऑमीक्रोन की चपेट में है। इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग हाई अलर्ट मोड पर है। ऑमीक्रोन व कोरोना के लगातार पांव पसारने व कई राज्यों में इसका तेज़ी से पैर पसारना एक बड़ी खतरे की घंटी है। ऐसे में बिहार के दूसरे सबसे बड़े जिले यानी मोतिहारी जिला जिसकी आबादी लगभग 62 लाख से अधिक है। इसको लेकर यहां के स्वास्थ्य विभाग ने तैयारियां पूर्वी चम्पारण मोतिहारी सदर अस्पताल में की है।
भारत सरकार ने कोरोना व अन्य बीमारियों से लड़ने के लिए दो दो ऑक्सीजन प्लांट सदर अस्पताल कैम्पस में लगाया है। जिसमें एक जो प्रधानमंत्री केअर की तरफ से लगाया गया है वो अभी पूर्ण रूप से चालू हालात में है और इस प्लांट की क्षमता एक हज़ार की है और दूसरा प्लांट जिसे स्थानीय सांसद राधामोहन सिंह के निजी कौश जिसे अमेरिकन इंडिया फाउंडेशन ने लगाया है। वो अभी बंद है, जिसे आनेवाले दिनों में चालू करवा दिया जाएगा।
रियलिटी चेक में पाया कि पीएम केअर का ऑक्सीजन प्लांट पूरी तरह से कार्यरत है और खास बात ये भी है कि इस अस्पताल में बने लगभग 265 बेड जिसे कोरोना वार्ड बनाया गया है। उसमें से बहत्तर बेडों पर ऑक्सीजन की डायरेक्ट सप्लाई दी जा रही है। हालांकि अभी जिले में एक भी कोरोना का मरीज नहीं मिला है और न ऑमिक्रोन के मरीज हैं। फिर भी स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से अलर्ट है और अस्पताल की सारी ब्यवस्था दुरुस्त दिखी।
खास कर कोरोना वार्ड में साफ सफाई से लेकर अन्य उपकरण पूरी तरह से चालू हालात में दिखे। जानकारी देते हुए अस्पताल उपाधीक्षक रविन्द्र कुमार वर्मा ने बताया कि जिले के पांच प्रखंडों में कोरोना को लेकर ऑक्सिजन प्लांट लागये गए हैं। वही सदर अस्पताल में दो ऑक्सीजन प्लांट की स्थापना की गई है। जिसमें से एक चालू हालत में है, वहीं दूसरा प्लांट भी बहुत जल्द शुरू कर दिया जाएगा। कोरोना और ऑमीक्रोन के मरीजों के लिए सदर अस्पताल में 265 बेड का कोरोना वार्ड पुरी तरह से तैयार है और इसके लिए सभी कर्मियों की ड्यूटी रोस्टर के अनुरूप लगा दिया गया है। 265 में से 72 बीएड पर ऑक्सीजन प्लांट से डायरेक्ट ऑक्सीजन की सप्लाई की व्यवस्था की गई है।
मोतिहारी से धर्मेंद्र कुमार की रिपोर्ट