NEWSPR डेस्क। मुंगेर में आज से 15 से 18 वर्ष के बच्चों को जिले के 133 टीकाककरण केंद्र (हाई स्कूल और 10+ 2 स्कूल के केंद्र) में कोरोना का टीका लगाने की प्रक्रिया शुरू हो गई। जिले में 1.14 लाख किशोरों को इसके लिए चिन्हित किया गया है। सभी का ऑनलाइन पंजीकरण हो रहा है। 10 जनवरी से हेल्थ और फ्रंटलाइन वर्करों को भी बूस्टर डोज दी जाएगी।
तीसरी लहर को देखते हुए जिला स्वास्थ्य विभाग की ओर व्यापक स्तर पर तैयारी की गई है। अब किशोरों को टीकाकरण लगना भी शुरू हो गया है। स्वास्थ विभाग की ओर से हर बिंदू पर काफी सतर्कता बरती गई है। विद्यालयों में समुचित उपस्थिति सुनिश्चित किए जाने को लेकर संबंधित विद्यालय के प्रधान को पहले ही निर्देश दिया गया है।
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार शहर में 11400 वैक्सीन जिला में उपलब्ध है। शहरी क्षेत्र के अलावा सभी नौ प्रखंडों में एक साथ टीकाकरण का अभियान चलेगा। टीकाकरण को लेकर युवाओं में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। स्कूल टाइम में सभी किशोर विद्यालय पहुंच टीका लगवा कर खुद को कोरोना से सुरक्षित कर रहे हैं। किशोरों ने कहा कि कल तक वे कोरोना से सुरक्षित नहीं थे पर अब वे भी टीका लगवा कर कोरोना से सेफ हो गए हैं।
मुंगेर से मो. इम्तियाज की रिपोर्ट