चर्चित खान ब्रदर्स के बड़े भाई कुख्यात अपराधी अयूब खान गिरफ्तार, कई संगीन आपराधिक मामले हैं दर्ज

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। एसटीएफ ने पूर्णिया से बिहार और बंगाल के चर्चित खान ब्रदर्स के बड़े भाई कुख्यात अपराधी अयूब खान को ने गिरफ्तार किया है। बता दें कि यह सीवान सिसवन थाना के ग्यासपुर गांव का रहने वाला है। जिसे पूर्णिया से गिरफ्तार किया गया है।

जानकारी के मुताबिक शनिवार को गंगटोक से मुजफ्फरपुर आने की सूचना पर पटना STF की टीम बौसी थाना के चेक पोस्ट पर चेकिंग कर रही थी। जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर पुलिस अपने साथ पटना लेकर चली गई। अयूब पर कई संगीन आपराधिक मामले दर्ज हैं। हाल ही में उस पर सीवान से 7 नवंबर को गायब हुए विशाल, अंशु और परमेंद्र को ठिकाने लगाने का आरोप लगा है। इसमें नगर थाना की पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए लगी हुई थी।

वहीं 7 नवंबर से सीवान से गायब तीन दोस्तों के मामले में पुलिस ने तीनों के दोस्त संदीप कुमार को गिरफ्तार किया था। इसमें संदीप ने पुलिस को पूछताछ में बताया था कि तीनों को डॉन खान ब्रदर्स के बड़े भाई (अयूब खान) द्वारा ठिकाने लगा दिया गया है। जिसके बाद नगर थाना की पुलिस को अयूब खान की तलाश थी। वह पिछले महीने से काफी हाथ पांव मारने के बाद भी सीवान पुलिस की गिरफ्त से दूर था सिवान पुलिस को आज कामयाबी हासिल लगी आपको बता दें कि अयूब खान को कई थाने की पुलिस सिवान के सदर अस्पताल कोरोना जांच के लिए ले गई थी वही कोरोना जांच के बाद पुलिस अयूब खान को कोर्ट में पेशी करेगी।

सिवान से आशीष कुमार की रिपोर्ट

Share This Article