NEWSPR डेस्क। नालंदा के 45 वें एसपी के रूप में अशोक मिश्रा ने आज पदभार ग्रहण कर लिया है । पदभार ग्रहण करने के बाद मीडिया कर्मियों से रु ब रु होते हुए उन्होंने कहा कि क्राइम कंट्रोल और लोगों की समस्या सुनना और उसका निदान करना हमारी पहली प्राथमिकता होगी।
थाने में हर आने वाले फरियादियों की फरियाद हर हालत में थानाध्यक्ष को सुनी होगी। यदि जनता को लगे कि उनकी समस्या का निदान थाना स्तर पर नहीं हो रहा है तो वह सीधे हमसे भी मिल सकते हैं। थाने में बैठ कर इलाके पर नजर रखने वालों को अब खैर नहीं। ठंड के समय में चोरी समेत अन्य तरह की घटनाएं बढ़ जाती है। ऐसे में उन्हें नियमित गश्ती कर बेहतर पुलिसिंग दिखाना होगा।
कर्तव्य पर लापरवाही किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। शराब और बालू माफिया पर लगातार कार्रवाई की जाएगी । हमारे पदभार ग्रहण करने के बाद जिले को लोगों को हमसे काफी उम्मीदें हैं । थाना या जो भी फरियादें हमसे मिलने आए तो मिलकर जाए तो उनके चेहरे पर आसूं के जगह मुस्कुराहट रहे । पर्यटक स्थलों की सुरक्षा पर भी विशेष ध्यान रखा जाएगा।
ऋषिकेश संवाददाता नालंदा