NEWSPR डेस्क। मुंगेर के तारापुर में यूरिया खाद की किल्लत को लेकर उर्दू चौक के पास सुल्तानगंज तारापुर सड़क को दर्जनों किसानों ने जाम कर दिया। जाम में शामिल उग्र किसानों ने बाजार व व्यापार मंडल के खाद विक्रेताओं पर खाद उपलब्ध नहीं कराने का आरोप लगाया।
किसानों ने कहा कि पिछले एक सप्ताह से खाद के लिए व्यापार मंडल का चक्कर लगा रहे हैं लेकिन खाद उपलब्ध नहीं हो रहा। खुले बाजार में खाद विक्रेता भी दुकान में खाद नहीं होने की बात करते हैं। काफी आरजू मिन्नत करने पर यूरिया 450 से 500 रूपया प्रति बोरी वसूल कर खाद देते हैं। खेतों में लगा गेहूँ का फसल खाद के अभाव में पीला पड़ रहा है। सरकार किसानों के हीत के लिए काम नहीं कर रही है।
स्थानीय प्रशासन भी किसानों को खाद उपलब्ध कराने के प्रति उदासीन है।जब तक खाद नहीं मलेगा। हमलोग सड़क जाम नहीं हटायेंगे। इधर इस रास्ते से गुजर रहे हरपुर थानाध्यक्ष हारून मुस्ताक ने सड़क जाम करने वाले किसानों से मिलकर उनकी समस्या को जाना। वहीं उनके द्वारा समझाने पर किसानों ने सड़क जाम को हटाया। सड़क जाम रहने से सड़क के दोनों ओर छोटी बड़ी वाहनों की लंबी कतारें लग गई। जाम को काफी देर के बाद अधिकारियों द्वारा समझा बुझा के तोड़ा गया।
मुंगेर से मो. इम्तियाज की रिपोर्ट