NEWSPR डेस्क। नवादा में पति एवं देवर के वैमनस्यता की शिकार एक महिला नवादा एसपी को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाने एसपी के पास पहुंची। रजौली बाईपास की रहने वाली एक परित्यक्त महिला सरिता देवी ने अपने पति और देवर की शिकायत लेकर मंगलवार को नवादा के एसपी डीएस सवलाराम के पास पहुंची।
जहां उन्होंने बताया कि उनके भरण- पोषण(खोरीस- बोरिस) के लिए कोडरमा न्यायालय से वारंट बुंदेलखंड थाना 10 महीने पहले आया हुआ था लेकिन अभी तक हमें राशि नहीं मिल पाया। महिला ने कहा कि उनका एक 10 साल का बेटा भी है। जिसके भरण-पोषण में उन्हें परेशानी हो रही है। पति गोपाल कृष्ण तथा पेशे से पत्रकार देवर मनमोहन कृष्ण पर बार- बार धमकी देने का आरोप लगाया।
कोर्ट हर महीने 8 हजार रुपये देने की वारंट भी भेजा लेकिन बुंदेलखंड थाना द्वारा कोई कार्रवाई नहीं किया गया। महिला ने देवर मनमोहन कृष्ण पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनके देवर पत्रकारिता के धौंस पर किसी गैर महिला को अपने घर में पत्नी बताकर रखे हुए है, लेकिन उस महिला के मेरे पति से संबंध है। वह महिला हमारे पति के साथ रहती है। महिला ने कहा कि उसने फोन से नवादा एसपी से बात किया तो वो थाने में आवेदन देकर मिलने को कहा, जिसको लेकर हम आज नवादा एसपी के यहां आए हैं।
नवादा से अनिल शर्मा की रिपोर्ट