NEWSPR डेस्क। नालंदा पुलिस ने 24 घंटे के अंदर ही 15 लाख की फिरौती के लिए अपहरण किए गए युवक को सकुशल बरामद कर लिया। इसके साथ ही इस मामले में दो अपहरणकर्ताओं को भी गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
बता दें कि 4 दिसंबर को दीपनगर थाना क्षेत्र के जोरारपुर गांव निवासी बाल्मीकि कुमार अपने घर से सदर अस्पताल को लेकर निकले थे लेकिन वापस घर नहीं लौटे। जिसके बाद शाम को पत्नी के मोबाइल पर अज्ञात नंबर से फोन आया और 15 लाख रुपए फिरौती की मांग की। फिरौती की रकम मोरा तालाब के पास लेकर आने की बात कही गयी।अपहरणकर्ताओं ने पैसा नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी।
जिसके बाद दीपनगर थाना में मामला दर्ज कर घटना को गंभीरता से लेते हुए एसपी के द्वारा सदर डीएसपी के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। पुलिस ने तकनीकी अनुसंधान के आधार पर लगातार छापेमारी कर अपहृत युवक को बिहार थाना क्षेत्र के बैगनाबाद मोहल्ले से सकुशल बरामद कर लिया एवं इस घटना में शामिल दो अपहरणकर्ताओं को भी पुलिस ने मौके वारदात से गिरफ्तार कर लिया। इन लोगों के पास से 6 मोबाइल सेट को भी बरामद किया गया है। इस घटना में शामिल अन्य अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है।
ऋषिकेश संवाददाता नालंदा