मोतिहारी पुलिस ने RTI कार्यकर्ता विपिन अग्रवाल हत्या मामले में मुख्य शूटर को किया गिरफ्तार, हत्या मामले में मिले कई अहम सुराग

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। मोतिहारी पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। एसपी कुमार आशीष ने जिला का पद संभालते ही शातिर 15 अपराधियों की सूची बनाकर करवाई में जुट गए। वहीं चर्चित RTI कार्यकर्ता विपिन अग्रवाल हत्या के मुख्य शूटर को अरेराज डीएसपी सह आईपीएस अभिनव धीमान के नेतृत्व में बनी एसआईटी टीम ने गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार शातिर अपराधी के पास से हथियार भी बरामद किया गया है। गिरफ्तार अपराधी ने पुलिस के सामने RTI कार्यकर्ता हत्या से जुड़े कई अहम सुराग दिए हैं। जिसपर पुलिस करवाई में जुट गई है। इसके पहले पुलिस ने हत्या मामले में शामिल दो शूटर सहित आधा दर्जन दर्जन हत्या के लिए फाइनेंस करने वाले को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। शातिर अपराधी  सचिन सिंह  की गिरफ्तारी पुलिस के लिए बड़ी सफलता मानी जा रही है। गिरफ्तार सचिन पर जिला में कई संगीन मामले दर्ज है।

मोतिहारी एसपी कुमार आशीष ने गुरुवार को प्रेस वार्ता कर जनकारी देते हुए बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि हरसिद्धि थाना के RTI कार्यकर्ता विपिन अग्रवाल की हत्या कांड के मुख्य शूटर सुगौली थाना क्षेत्र के पशुरामपुर के प्राथमिक विद्यालय के पास देखा गया है। सूचना पर त्वरित करवाई करते हुए अरेराज डीएसपी सह एएसपी अभिनव धीमान के नेतृत्व में सदर डीएसपी अरुण कुमार गुप्ता,सूगैली  व हरसिद्धि थाना अध्यक्ष ,टेक्निकल प्रभारी मनीष कुमार सहित टीम का गठन किया गया।

गठित टीम ने छापेमारी कर एक पिस्टल व 5 जिंदा गोली सहित शातिर अपराधी सचिन सिंह को गिरफ्तार किया है ।गिरफ्तार बदमाशो ने पुलिस पूछताछ में बताया है कि RTI कार्यकर्ता विपिन अग्रवाल की हत्या हरसिद्धि बाजार की करोड़ो की सरकारी जमीन से अतिक्रम हटवाने को लेकर हत्या किया गया है। हत्या में पूर्व से नाम आये सभी अपराधी व साजिश कर्ता के शामिल होने की बात स्वीकार करने की बात सामने आ रही है। पुलिस गिरफ्तार शातिर अपराधी  से पूछताछ में जुटी है। घटना में कई अहम सुराग मिलने की उम्मीद है। पुलिस RTI कार्यकर्ता हत्याकांड में अबतक 7 अपराधियो को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियो को स्पीडली ट्रायल कर सजा दिलायी जाएगी।

मोतिहारी से धर्मेंद्र की रिपोर्ट

Share This Article