बिहार में 3408 नए केस, 8489 हुए एक्टिव मरीज, पटना एम्स में 2 कोरोनो पॉजिटिव मरीज की हुई मौत

Patna Desk

NEWS PR डेस्क। पटना : बिहार में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3,048 नये केस मिले। सबसे ज्यादा पटना में मिले कोरोना के 1,314 मरीज। गया में 293, मुजफ्फरपुर में 130, बेगूसराय में 95, नालंदा में 76, वैशाली में 72, भोजपुर में 70, सीतामढ़ी में 67, भागलपुर में 62, सहरसा में 61, मधुबनी में 56, जहानाबाद में 55, दरभंगा में 52, जमुई में 46 और सारण में 40 नये केस मिले। बिहार में अब कोरोना के 8,489 एक्टिव मरीज।

पटना एम्स में 2 कोरोनो पॉजिटिव मरीज की हुई मौत

एम्स में 2 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की हुई मौत। 22 कोरोना संक्रमित मरीजों का चल रहा है इलाज। एम्स के ट्रॉमा और इमरजेंसी के एच0ओ0डी0 समेत 14 डॉक्टर हुए कोरोना पॉजिटिव। एम्स के नोडल पदाधिकारी ने दी जानकारी।

कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए विधानसभा बन्द

कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुये विधानसभा बंद। बिहार विधानसभा में पिछले 3 दिनों में 20 से ज्यादा कोरोना के मरीज मिले। 16 जनवरी तक बिहार विधानसभा किया गया बंद। विधानसभा अध्यक्ष की एंटीजन रिपोर्ट आई निगेटिव। बिहार विधानसभा अध्यक्ष ने जारी किया निर्देश। सभी कर्मचारी और अधिकारी मुख्यालय में रहेंगे मौजूद। विधानसभा के सभी कर्मचारियों का होगा आर०टी०पी०सी०आर० जॉच ।

जदयू कार्यालय में मिले 5 पॉजिटिव,13 हुए संक्रमित
जदयू ऑफिस में अब तक 13 लोग हुए संक्रमित। ऑफिस की सुरक्षा में लगे 3 गार्ड हुए कोरोना संक्रमित। ऑफिस में बाहर से आने-जाने वालों पर लगाई गई रोक।

Share This Article