औरंगाबाद में कोरोना का तेज प्रभाव, लोग बाजार में लगा रहे भीड़, फैल रहा संक्रमण

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। औरंगाबाद में कोरोना संक्रमण तेजी से पांव पसार रहा है। शनिवार शाम तक 135 लोग कोरोना वायरस के संक्रमण का शिकार हो चुके हैं। बावजूद इसके सुबह से ही बाजारों में भीड़ उमड़ रही है। बाजार आने वाले लोग इसके प्रति न तो सचेत दिख रहे हैं और न ही सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का अनुपालन कर रहे।

ऐसे में जब कोरोना की तीसरी लहर ने दस्तक दे दी है, तो ऐसे भीड़ लोगों के लिए बेहद घातक ही नहीं नुकसान पहुंचा सकते हैं। कोरोना के प्रति उदासीनता बरती जा रही। इसे देखते हुए कांग्रेस के युवा जिलाध्यक्ष ने अपनी चिंता व्यक्त की है। इसके साथ ही जिला प्रशासन से यह मांग की है कि जो लोग मास्क नहीं लगा रहे हैं या सामाजिक दूरी का पालन नही कर रहे। उन पर सख्ती बरतें ताकि इस महामारी की भयावहता से बचा जा सके।

औरंगाबाद से रूपेश की रिपोर्ट

Share This Article